बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में डीईओ रजनीश तिवारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहत की बात रही कि कार में मौजूद उनकी पत्नी सुरक्षित है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डीईओ रजनीश तिवारी खुद ही कार ड्राइवर कर रहे थे. मंगला चौक के पास उनकी कार एक्सीवेटर वाहन से टकरा गई. हादसे में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. कार में उनकी पत्नी भी सवार थी, जो हादसे में सुरक्षित बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Aaj Ka Rashifal 21 July 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर खुलेगा किस्मत का पिटारा, पढ़ें आज का राशिफल
घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई है. हादसे के कारणों का पता लगया जा रहा है.