CG Accident : रायगढ़ के सर्किट हाउस रोड स्थित वॉटर वर्ल्ड चौक में कल देर रात तेज रफ्तार हाइवा ट्रेलर ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भुवन श्रीवास की जिंदल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी चालक मौके से फरार है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुखनंदन पटेल भी तत्काल मौके पर पहुँचे।
100 मीटर दूर गिरा युवक
जानकारी मुताबिक, कल रात लगभग 10 बजे वॉटर वर्ल्ड चौक, सर्किट हाउस रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। उर्दना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ट्रेलर (CG 12 AY 1280) ने स्कूटी सवार भुवन श्रीवास को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ताक़तवर थी कि भुवन श्रीवास करीब 100 मीटर दूर जंगल के अंदर की ओर जाकर गिरे। घायल अवस्था में उन्हें जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान भुवन श्रीवास, पिता स्व. कन्हैया श्रीवास, निवासी रिया पारा रायगढ़ के रूप में हुई है। टक्कर के बाद हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर एक बड़े पेड़ और बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। गनीमत रही कि बाउंड्री वॉल की जगह घर नहीं था, वरना जनहानि और बड़ी हो सकती थी।घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। रिपोर्टकर्ता राजू श्रीवास की शिकायत पर पुलिस ने धारा 106(1) BNS और 184 MV Act के तहत केस दर्ज किया है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुखनंदन पटेल तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
