CG Accident News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), छत्तीसगढ़। जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। पेंड्रा-सिवनी मुख्य मार्ग पर स्थित मझगवां गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बस का इंतज़ार कर रहे ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण बस पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सीधे ग्रामीणों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मां-बेटी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना में घायल महिला और उसकी छोटी बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की स्थिति गंभीर पर स्थिर है।
पुलिस जांच में जुटी, चालक फरार
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के अनुसार तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।
स्थानीयों में गुस्सा, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेंड्रा-सिवनी मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
हादसे का स्थान: मझगवां गांव, पेंड्रा-सिवनी मार्ग
यह मार्ग पहले भी कई गंभीर दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।



