मंदसौर। नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच मंदसौर शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक मकान के भीतर अचानक गोलियां चलने की आवाजें गूंजीं, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। कुछ ही देर में यह खबर फैल गई कि मकान के अंदर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
There is no ads to display, Please add some



