छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले का छोटा कस्बा छुरा आज ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहली बार ब्लड स्टोरेज यूनिट का लोकार्पण और डायलिसिस सेंटर का भूमिपूजन राजिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री रोहित साहू ने अपने करकमलों से किया।

आपात स्थिति में तुरंत मिलेगा रक्त

अब तक छुरा क्षेत्र में मरीजों को दुर्घटना या गंभीर ऑपरेशन के दौरान खून की ज़रूरत पड़ने पर परिवारजनों को घंटों का सफर तय कर गरियाबंद या रायपुर भागना पड़ता था। कई बार देर होने से मरीजों की जान पर भी बन आती थी। लेकिन ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। अब स्थानीय स्तर पर ही रक्त की तत्काल उपलब्धता हो सकेगी।

नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे छात्रवृत्ति का उपहार, 3.95 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ https://gangaprakash.com/chief-minister-yogi-adityanath-will-give-scholarship-gift-in-navratri-395-lakh-students-will-get-benefit/

किडनी मरीजों के लिए वरदान बनेगा डायलिसिस सेंटर

इसी के साथ डायलिसिस सेंटर का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। यह सेंटर किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत लेकर आएगा। अब छुरा, मैनपुर, फिंगेश्वर और आसपास के ग्रामीण अंचल के मरीजों को रायपुर, धमतरी या बड़े शहरों में बार-बार दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी बल्कि मरीजों और उनके परिजनों की पीड़ा भी काफी हद तक कम होगी।

विधायक रोहित साहू ने कहा – “छुरा की स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा नया जीवन”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा – “छुरा क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे। मैंने इस मुद्दे को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया और आज ब्लड स्टोरेज यूनिट और डायलिसिस सेंटर की सौगात छुरा क्षेत्र को मिली है। यह सेवाएं हजारों मरीजों के जीवन की रक्षा करेंगी और आने वाले समय में छुरा की पहचान स्वास्थ्य सुविधाओं के नए केंद्र के रूप में होगी।”

उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार जताते हुए कहा कि यह सुशासन और संवेदनशील सरकार की ही देन है कि छोटे कस्बों तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं।

कर्नाटक हाईकोर्ट का सख्त संदेश: ‘एक्स’ की याचिका खारिज, सरकार के टेकडाउन आदेश सही https://gangaprakash.com/karnataka-high-courts-strict-message-xs-petition-rejected-the-governments-takedown-order-correct/

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंग निषाद, जनपद पंचायत अध्यक्ष मीरा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, सभापति गरिमा ध्रुव, रजनी लहरे, बलराज पटेल, एसडीएम ऋचा ठाकुर, बीएमओ कीर्तन साहू, सीईओ जनपद पंचायत छुरा, सीएमओ नगर पंचायत छुरा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष थानसिंग निषाद सहित भाजपा कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मातृशक्ति, मितानिन दीदियां और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति से माहौल और भी प्रेरक बन गया।

क्षेत्रवासियों में उत्साह – “अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर”

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट और डायलिसिस सेंटर का सपना उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतना जल्दी पूरा होगा। अब उन्हें रायपुर या धमतरी जैसे बड़े शहरों की दौड़ से मुक्ति मिलेगी।

छुरा में स्वास्थ्य सुविधाओं का नया अध्याय

यह पहल न सिर्फ छुरा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, आपात स्थितियों में मरीजों की जान बचाना आसान होगा और ग्रामीण अंचल के लोग आधुनिक चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे।

निश्चित ही ब्लड स्टोरेज यूनिट और डायलिसिस सेंटर की यह सौगात आने वाले समय में छुरा नगर और आसपास के ग्रामीण अंचल के लिए जीवनदायी साबित होगी।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version