दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साधु का भेष धरकर घर-घर भीख मांग रहे एक युवक की सच्चाई सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। भगवा कपड़े पहने युवक पर लोगों को उसके हाव-भाव और बातचीत के तरीके से शक हुआ, जिसके बाद उससे सवाल किए गए। जब लोगों ने उससे गायत्री मंत्र सुनाने को कहा तो युवक घबरा गया और रोने लगा।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह मुस्लिम है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार युवक बिना एंट्री दर्ज कराए एक दरगाह में रुका हुआ था और साधु का भेष बनाकर भीख मांग रहा था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक के इरादों और गतिविधियों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह साधु का भेष बनाकर क्यों भीख मांग रहा था।
There is no ads to display, Please add some



