बस्तर – तीरथगढ़ वाटरफॉल में गिरने से एक 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने नाबालिग का शव ढूंढ निकाला है। ये परिजनों के साथ आंध्र प्रदेश से घूमने आया था। रविवार की सुबह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले रवि शंकर अपने परिवार के साथ बस्तर घूमने आए थे। इनके साथ उनका 17 साल का नाबालिग बेटा सात्विक भी था। रविवार को वे तीरथगढ़ पहुंचे थे। परिवार के लोग वाटरफॉल के पास मौज-मस्ती कर रहे थे। इसी बीच सात्विक गहरे पानी में चला गया। वो डूब गया। जिसके बाद परिजनों ने जोर-जोर से आवाज लगाई। वहीं पास में ही मौजूद अन्य पर्यटकों समेत पुलिस के जवान और सुरक्षा गार्ड भी पहुंचे। गोताखोरों को भी बुलाया गया। वहीं पानी मे डूबने से नाबालिग की मौत हो गई।
रायपुर में विश्व साइकिल दिवस पर आयोजन के दौरान दुर्घटना, एक मजदूर और कार चालक घायल
गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद उसका शव निकाला। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं वहां मौजूद पर्यटकों से भी वाटरफॉल के नजदीक न जाने कहा गया है।
There is no ads to display, Please add some


