दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्याकांड (धारा 302) के आरोपी कैदी विनय प्रताप सिंह (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हत्या के मामले में सजा काट रहा था कैदी
विनय प्रताप सिंह पर मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का मामला दर्ज था। मार्च 2023 से वह दुर्ग केंद्रीय जेल में निरुद्ध था। मामले की सुनवाई के बाद 28 नवंबर 2025 को उसे दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी और तब से वह जेल में अपनी सजा काट रहा था।
Conspiracy Through The Sea : लश्कर-ए-तैयबा भारत पर बड़े हमले की फिराक में, स्कूबा डाइवर्स तैनात
जेल प्रशासन ने जताया दुख
दुर्ग केंद्रीय जेल प्रशासन ने कैदी की मौत पर दुख व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
जांच जारी
मृतक की मौत के कारणों की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। जेल प्रशासन और पुलिस इस मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र और मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
There is no ads to display, Please add some


