मैनपाट : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो में जिस जगह की बात कर रहे हैं। यहाँ पानी उल्टा बहता है। इसलिए इस जगह का नाम उल्टा पानी रखा गया है। जहां पानी ढलान की जगह चढ़ाई ( ऊपर ) की ओर बहता है।
अचानक टूटा पुल, लटक गया ट्रक; हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत
उल्टा पानी सरगुजा जिले में अंबिकापुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मैनपाट की वादियों में स्थित है। पानी को गुरुत्वाकर्षण नियम के खिलाफ चढ़ाई की ओर बढ़ते हुए देखकर पर्यटक रोमांच से भर जाते हैं।
भूपेश सरकार में मिला था संरक्षण, हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में तत्कालीन चीफ पायलट पर अब हुई कार्रवाई
आप भी लिए छत्तीसगढ़ के मैनपाट। मैनपाट, जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहाँ उल्टा पानी के साथ-साथ जिनमें टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, परपटिया, तिब्बती मठ और मंदिर, तिब्बती मठ, और जलजली शामिल हैं।
There is no ads to display, Please add some


