रायपुर/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET-26) कल, 1 फरवरी 2026 को पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पालियों (Shifts) में किया जाएगा:
-
प्रथम पाली (कक्षा 1 से 5): सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक।
-
द्वितीय पाली (कक्षा 6 से 8): दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:45 बजे तक।
दंतेवाड़ा में प्रशासनिक मुस्तैदी
कलेक्टर के निर्देशानुसार, परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु संयुक्त कलेक्टर भरतराम ध्रुव को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार महेश कश्यप और सहायक अधीक्षक भादूराम धनकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे और उड़नदस्ता दल औचक निरीक्षण करेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण नियम
-
रिपोर्टिंग टाइम: परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले केंद्र पहुंचना अनिवार्य है।
-
गेट क्लोजिंग: परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
-
अनिवार्य दस्तावेज: अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र (Admit Card) और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी) लाना अनिवार्य है।
-
ड्रेस कोड: व्यापम ने हल्के रंग के कपड़े पहनने और बड़े बटन, जूते-मोजे या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर सख्त पाबंदी लगाई है।
There is no ads to display, Please add some


