दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ने दूसरे के सिर को पत्थर से कुचल डाला। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट 2 का है। यहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर पैसों की लेनदेन को लेकर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, सर्कुलर मार्केट 2 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। उसके सिर पर पत्थर से मारने के निशान थे। ऐसे में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायल को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि घायल का नाम नीलकमल है। इसके बाद पुलिस उसके दोस्त शिवा कोसले तक पहुंच गई, जिसे पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने नीलकमल को 15 हजार उधारी दिए थे, जिसे वो लौटा नहीं रहा था। जब दोंनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी उधारी के पैसे को लेकर विवाद हो गया और फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।
There is no ads to display, Please add some


