रायपुर : विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पीएम आवास ग्रामीण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने सुशासन तिहार के दौरान बहुत सारी मिली शिकायत का जिक्र करते हुए पीएम आवास ग्रामीण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
दर्दनाक हादसा: रायपुर की महविश खान गजपल्ला जलप्रपात में लापता, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि कोटा, मनेंद्रगढ़ के बहुत सारे आवास हैं, जिन्हें पूर्ण बता दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जहां-जहां की शिकायतें प्राप्त होगी, जहां-जहां आवास बनाने के लिए पैसे लिए गए हैं, उस जिले के कलेक्टर पर करवाई होगी. मैंने बताया कि तखतपुर में पैसे लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में भी बहुत सारी शिकायत प्राप्त हुई हैं. मरे हुए लोगों के नाम से पैसे दे दिए गए हैं. मकान के ऊपर दुकान चल रहा है. जशपुर जिले में भी ढेर सारी अनियमिताएं हैं. इसके संबंध में आप जांच करवाइए. जिला स्तर पर जितनी बदमाशी हुई है. जांच करवा कर संबंधित व्यक्तियों को सजा दीजिए. जिसका उपमुख्यमंत्री ने जवाब देना उचित नहीं समझा.
NSUI का उग्र प्रदर्शन: स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव, कई कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसमें जितना भ्रष्टाचार हो रहा है, उसका राज्य सरकार जांच नहीं करवा पाएगी. ईओडब्ल्यू जांच नहीं कर पाएगी, इसलिए मैं मांग करता हूं. छत्तीसगढ़ में कितने आवास बनाए जा रहे हैं, उसकी जांच सीबीआई को सौंप दिया जाए.



