Chhattisgarh Liquor Scam , रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब कारोबारी और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया को झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे नवीन केडिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच जारी थी। गिरफ्तारी के साथ ही शराब घोटाले से जुड़े मामलों में जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है।
Film Dhurandhar Banned : IMPPA ने ‘धुरंधर’ पर बैन को बताया एकतरफा और अनुचित फैसला
जानकारी के मुताबिक, एसीबी ने नवीन केडिया के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। लगातार फरारी के बाद टीम ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर गोवा में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद अब एसीबी आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा से रांची लाने की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
रांची लाकर होगी गहन पूछताछ
एसीबी सूत्रों के अनुसार, रांची लाने के बाद नवीन केडिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क, लेनदेन और सिंडिकेट को लेकर कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ में घोटाले से जुड़े अन्य प्रभावशाली नाम भी सामने आ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी नाम
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सामने आए शराब घोटाले में भी नवीन केडिया का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक रहते हुए नवीन केडिया ने शराब सिंडिकेट को सप्लाई की और इसके बदले में 243.72 करोड़ रुपये का कमीशन दिया।
जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज
नवीन केडिया की गिरफ्तारी को शराब घोटाले की जांच में बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे पहले भी एसीबी और अन्य जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए लगातार छापेमारी और पूछताछ कर रही हैं। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घोटाले की परतें और खुलने की उम्मीद है।
There is no ads to display, Please add some


