मैनपाट: CM साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। X में जानकारी साझा करते हुए लिखा, आज मैनपाट की पुण्यभूमि में शांति और सद्भाव के प्रतीक भगवान बुद्ध की प्रतिमा का विधिवत अनावरण कर उन्हें नमन किया। तिब्बती संस्कृति की आत्मीयता से ओतप्रोत स्वागत और स्नेह से अभिभूत हूं।
चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का साथ आना भारत के लिए खतरनाक, CDS चौहान ने दे दी बड़ी चेतावनी
इस पावन अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पीपल का पौधा भी लगाया।
गुरु पूर्णिमा के दिन न करें ये 3 गलतियां, रुठकर चली जाएंगी मां लक्ष्मी
शिविर का आज तीसरा दिन मैनपाट
सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर में आज भी योग किया गया, CM साय ने X पोस्ट में बताया, “समत्वं योग उच्यते” योग भारत की सनातन परंपरा का वह दिव्य सूत्र है, जिसके प्रत्येक आसन में अनुशासन है, प्रत्येक श्वास में ध्यान है और प्रत्येक क्षण में आत्मिक संतुलन की अनुभूति होती है। आज सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय दिवस पर प्रातःकालीन योग सत्र में सम्मिलित हुआ।
There is no ads to display, Please add some


