CISF lathi charge कोरबा, 23 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा खदान में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे।
Ratanlal Dangi : IG रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, SI की पत्नी ने DGP से की शिकायत
यह प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किया जा रहा था। भू-विस्थापित रोजगार, पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों से धरना दे रहे थे। गुरुवार सुबह जब SECL अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की कोशिश की जा रही थी, तभी स्थिति बिगड़ गई।
Solar Panel Installation: सौर ऊर्जा: कलेक्टर ने प्रशासनिक हथौड़ा चलाया, तीन प्रमुख ईई को नोटिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, CISF जवानों और कुछ प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी के बाद अचानक लाठीचार्ज शुरू हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बल ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जबरन लाठियां बरसाईं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास और गुलाब दास के नाम सामने आए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



