गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. तेज बहाव में पुल पार करना ट्रक ड्राइवर को महंगा पड़ गया. ड्राइवर गाड़ी समेत पुल से नीचे जा गिरा. ट्रक में लोड कोयला पानी में बह गया. वहीं जेसीबी की मदद से ड्राइवर का रेस्क्यू किया गया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर में किसान, जवान, संविधान सभा को किया संबोधित
पिछले 4 5 दिनों से बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही. इसके चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश से बिलासपुर से जबलपुर सड़क निर्माण कार्य के कारण लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है.
रायपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, किसान-जवान-संविधान सभा में करेंगे शिरकत
बिलासपुर से रतनपुर होते हुए जबलपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है. इस काम में लापरवाही के चलते कई जगहों पर सड़क धंस गई है. पुलिया टूटने लंबा जाम लग गया है. इस निर्माणाधीन मार्ग में कोयले से लोड ट्रक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस मार्ग में मझवानी गांव के पास पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बह रहा. इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रक का ड्राइवर पुल को पार कर रहा था. पानी के तेज बहाव के चलते ड्राइवर समेत ट्रक पुल के नीचे गिर गया. इस घटना का वीडियो इस मार्ग पर चलने वाली बस के सहायक ने अपने मोबाइल से बनाया है.