धान खरीदी, विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्याें पर दिया जोर रबी फसलों को बढ़ावा देने के निर्देश
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर बी.एस उइके की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी कार्य जिले में 15 नवम्बर से प्रारंभ की गई है। संबंधित अधिकारी, कर्मचारी यह ध्यान रखे कि धान खरीदी के कार्यो में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। जिन-जिन विभागों का बैंकों में पुराने प्रचलित शासकीय अकाउंट है और उसमें विभाग द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही है तो ऐसे अकाउंट को बंद करें। उन्होंने कहा कि 27 नवम्बर को जिले के प्रभारी सचिव संबंधित जिला अधिकारियों कि बैठक लेंगे। अधिकारीगण अपने-अपने विभागों की जानकारी अपडेट रखें।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में की जा रही है। इसे समय अवधि पर चरणबद्ध तरीके से पूरा करायें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट, जनदर्शन, जनचौपाल, जनशिकायत, सीपीग्राम सहित अन्य उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों को विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक तत्काल निराकरण करें। किसी निर्माण कार्य या मांग से संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर कार्यालय में विभागीय बजट यदि है तो उसे स्वीकृति दिलायें। अन्यथा शासन को बजट के लिए प्रस्ताव भेजे। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के निवासरत अधिकारी, कर्मचारी अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा स्थापित करें इसके लिए शासन द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। जैसे कि 1 किलो वाट क्षमता के लिए 30 हजार, 2 किलो वाट के लिए 60 हजार और 3 किलो वाट के लिए 78 हजार रूपए इससे बिजली बिल में कटौती भी आएगी। उन्होंने शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में श्री उइके ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों को शीघ्रता से कार्य प्रारंभ कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि और समवर्गीय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रबी सीजन में किसानों को धान के बदले अन्य फसले लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने पीवीटीजी के छुटे हुए हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे, नवीन भगत, सुश्री ऋषा ठाकुर, एसडीओपी सुश्री निशा सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
