Cough Syrup चेन्नई | 13 अक्टूबर 2025| मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चेन्नई में कंपनी के सात ठिकानों सहित ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की।
ममता बोलीं- मेरे बयान को गलत पेश किया गया:मैंने सिर्फ सवाल का जवाब दिया
किन-किन जगहों पर हुई छापेमारी?
ईडी की टीमों ने एक साथ श्रीसन फार्मा के कार्यालय, गोदाम, निर्माण इकाई और निदेशकों के आवास पर कार्रवाई की। साथ ही, तमिलनाडु औषधि नियंत्रण कार्यालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों के घरों को भी तलाशी के दायरे में लिया गया।
मौत की वजह: किडनी फेल
हाल ही हफ्तों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल हो रही थी। यह सिरप श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित किया जा रहा था।
Raipur Conversion Case : बजरंग दल का भंडाफोड़: धर्मांतरण करा रहे कई लोग पुलिस हिरासत में
मासूमों की मौत पर उठे सवाल
यह मामला केवल एक फार्मा कंपनी की लापरवाही नहीं, बल्कि दवा नियामक व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है। सवाल यह है कि घातक दवाओं की जांच और नियंत्रण व्यवस्था इतनी ढीली कैसे हो सकती है?
There is no ads to display, Please add some


