Dead Body of Mother And Daughter बलरामपुर, छत्तीसगढ़ | 12 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महुली गिनवा पारा गांव स्थित मजीठा बांध में रविवार सुबह एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अंकिता पंडो (महिला) और उसकी बेटी खुशबू के रूप में हुई है।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डिरेल मामले में दो गिरफ्तार:ठेका कंपनी की लापरवाही से हुआ हादसा
शनिवार सुबह से थीं लापता
परिवार के मुताबिक, अंकिता और खुशबू शुक्रवार रात तक घर पर थीं, लेकिन शनिवार सुबह से दोनों लापता थीं। काफी देर तक खोजबीन के बाद परिजनों ने त्रिकुंडा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रविवार सुबह पति जब घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित मजीठा बांध के पास गया, तो वहां उसने दोनों के शव पानी में तैरते हुए देखे।
मेक्सिको में बाढ़ का कहर, अब तक 41 लोगों की मौत, कई लापता
पुलिस व FSL टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही त्रिकुंडा पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकलवाया गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।
गांव में मातम, लोगों में दहशत
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, अंकिता और खुशबू शांत स्वभाव की थीं और परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नज़र नहीं आता था। दोनों की इस तरह मौत से लोग सदमे में हैं।