Delhi Blast 2025 नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए आतंकी विस्फोट (Delhi Blast 2025) का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह फुटेज धमाके से ठीक एक मिनट पहले और बाद के दृश्य दिखाता है। वीडियो में साफ नजर आता है कि 6:52 बजे सिग्नल पर अचानक तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए और कैमरे तक टूट गए।
एक मिनट पहले दिखा ट्रैफिक, फिर मचा हाहाकार
पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो 6:51 बजे का है, जब लाल किला के पास ट्रैफिक सामान्य था। लेकिन अगले ही मिनट 6:52 पर जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। आसपास के वाहनों में आग लग गई और लोग चीख-पुकार करते हुए भागने लगे।
CCTV फुटेज से खुल सकते हैं बड़े राज
दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने नया CCTV फुटेज जब्त कर लिया है। जांच एजेंसियां वीडियो फ्रेम दर फ्रेम देखकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमाके से पहले कौन-कौन से संदिग्ध वाहन या व्यक्ति उस क्षेत्र में मौजूद थे।
धमाके में कई वाहन चपेट में आए
धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़े कई दोपहिया और चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार, विस्फोटक सामग्री एक वाहन में रखी गई थी, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
दिल्ली पुलिस, एनआईए और स्पेशल सेल की टीम ने मिलकर घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किए हैं। फॉरेंसिक टीम विस्फोट के प्रकार और इस्तेमाल किए गए केमिकल की जांच कर रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर घटना की भयावहता से सहम गए हैं। कई यूजर्स ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं।



