रायपुर(गंगा प्रकाश)। प्रदेश की अग्रणी सामाजिक-साहित्यिक संस्था वक्ता मंच एवं दैनिक दबंग स्वर के संयुक्त तत्वावधान में वृंदावन सभाकक्ष में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 121 प्रतिभाओं को विभूति अलंकरण अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्षता बस्तर अंचल के प्रख्यात हर्बल उत्पादक-कृषि विशेषज्ञ डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जनसंपर्क अधिकारी अनिल द्विवेदी, जन-मन के संपादक अनिल सिंह, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार धर द्विवेदी एवं संपादक पं. डॉ. पी. के. तिवारी उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत दबंग स्वर के दुर्ग संस्करण के विमोचन से हुई। इसी अवसर पर दिव्यांग आश्रम के लिए विनोद ओमप्रकाश गोयल द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में 50 कंबल प्रदान किए गए। बाल प्रतिभाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने किया।
कार्यक्रम में रायपुर जिले के दोंदेकला निवासी कराते प्रशिक्षक एवं धरोहर हमारे गौरव मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. मन्नूलाल चेलक को विभूति अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. चेलक ने बेटियों को आत्मरक्षा हेतु कराते प्रशिक्षण देकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। वे बीते तीन दशकों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कराते प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मरक्षा, आत्मसंयम, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का संदेश दे रहे हैं।
मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि समाज जब किसी के श्रेष्ठ कार्य को सराहता है तो प्रतिभाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि आज के दौर में लोगों की अच्छाई पहचानकर उनका सम्मान करना स्वयं में एक सराहनीय सामाजिक पहल है।
