How To Dispose Expired Medicine: जब भी हमारे पास कोई दवा एक्सपायरी हो जाती है और उपयोग में नहीं रहती, तो हम आमतौर पर उसे सीधे डस्टबिन में फेंक देते हैं. लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि यह आदत पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. एक्सपायर्ड दवाएं, अगर सही तरीके से नष्ट न की जाएं, तो बच्चों, जानवरों या दूसरों के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं. इसके अलावा, जल स्रोतों में प्रदूषण और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इस लेख में हम जानेंगे कि ऐसी दवाओं को सुरक्षित और जिम्मेदारी से कैसे डिस्पोज किया जाना चाहिए, ताकि समाज और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रह सकें.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बढ़ी मुश्किल, मानवता के विरुद्ध अपराध मामले में तय हुए आरोप

क्या कहती है CDSCO की गाइडलाइन

बता दें, एक्सपायरी या अनयूज्ड दवाओं के निपटान को सुव्यवस्थित करने के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने एक गाइडलाइन डॉक्यूमेंट जारी किया है, जिसमें 17 दवाओं की एक लिस्ट शामिल है जिन्हें गलती से निगल जाने पर खतरनाक बताया गया है. CDSCO का कहना है कि “इन दवाओं को घर में लोगों और पालतू जानवरों के लिए खतरे से बचाने के लिए सिंक या टॉयलेट में फ्लश कर देना चाहिए”

इन 17 दवाओं को एक्सपायर होने पर करें फ्लश

वैसे तो जब दवा एक्सपायर हो जाएं, तो उन्हें फ्लश कर देने में ही समझदारी है, लेकिन CDSCO गाइडलाइन डॉक्यूमेंट में नीचे बताई गई 17 दवाओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें आपको एक्सपायर होने के बाद फ्लश करना चाहिए. इन दवाओं के नाम इस प्रकार है.

एक फेक MMS ने किया तबाह, एक्टिंग छोड़ साध्वी बन गई फेमस एक्ट्रेस, अब वृंदावन में जी रही ऐसी जिंदगी

  1. फेंटानिल
  2. फेंटानिल साइट्रेट
  3. मॉर्फिन सल्फेट
  4. ब्यूप्रेनॉर्फिन
  5. ब्यूप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड
  6. मिथाइलफेनिडेट
  7. मेपरिडीन हाइड्रोक्लोराइड
  8. डायजेपाम
  9. हाइड्रोमोर्फोन हाइड्रोक्लोराइड
  10. मेथाडोन हाइड्रोक्लोराइड
  11. हाइड्रोकोडोन बिटार्ट्रेट
  12. टैपेंटाडोल
  13. ऑक्सीमोर्फोन हाइड्रोक्लोराइड
  14. ऑक्सीकोडोन
  15. ऑक्सीकोडोन हाइड्रोक्लोराइड
  16. सोडियम ऑक्सीबेट
  17. ट्रामाडोल

CDSCO की गाइड में कहा गया है कि ऊपर बताई गई दवाओं की लिस्ट में भविष्य में संशोधन किया जा सकता है.

हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया, जानिए क्या है पूरा मामला

बच्चों और पालतू जानवर के लिए बनाया नियम

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, ये दवाएं एक बार एक्सपायर होने के बाद किसी के लिए सुरक्षित नहीं है और अगर एक्सपायरी के बाद खा लिया जाए, तो इसके गंभीर नुकसान देखने के मिल सकते हैं, ऐसे में बच्चों और पालतू जानवर से बचाने के लिए इन दवाओं को फ्लश करने के लिए कहा गया है.

इन दवाओं को क्यों फ्लश करना चाहिए?

हालांकि पर्यावरणीय चिंताओं के कारण आमतौर पर दवाओं को फ्लश करने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन इन दवाओं को फ्लश करने के लिए कहा है, क्योंकि इनकी थोड़ी सी मात्रा भी घातक टॉक्सिसिटी पैदा कर सकती है. CDSCO की गाइडलाइन में लिखा है, “कुछ दवाइयां ऐसी हैं जो खासतौर से हानिकारक हो सकती हैं और कुछ मामलों में, केवल एक खुराक ही इंसान को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, यही नहीं अगर उनका उपयोग उस व्यक्ति के अलावा किसी और के द्वारा (यानी जानवरों) किया जाए तो यह बेहद ही खतरनाक है.

ऐसे में कुछ दवाएं निर्धारित की गई है, जिन्हें एक्सपायर होने के बाद समाप्त करना जरूरी है और इन्हें समाप्त करने के लिए फ्लशिंग मेथड (Flushing Method) को सबसे बेस्ट माना गया है, क्योंकि एक बार दवा फ्लश होने के बाद वह पूरी तरह समाप्त हो जाती है.

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने राज्य नियामकों और लोकल अथॉरिटीज से आग्रह किया है कि वे निर्धारित जगहों पर “दवा वापसी” (“Drug take back’) स्थल या कार्यक्रम स्थापित करें, जहां लोग अपने घरों से एक्सपायर हो चुकी या अनयूज्ड दवाएं छोड़ सकें. ताकि एक्सपायर दवाओं का निपटान आसानी से हो सके.

मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री साय का दावा- पूरी तरह तैयार है सरकार, विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाब

दवा एक्सपायर होने के बाद क्या होता है?

रासायनिक संरचना ( Chemical Composition) में बदलाव या प्रभाव में कमी के कारण एक्सपायर हो चुकी दवाए खतरनाक होती हैं, जिसे खाने से शरीर के अंदर कई तरह के रिएक्शन होते हैं. कुछ एक्सपायर हो चुकी दवाओं में बैक्टीरिया पनपने का खतरा होता है और कम क्षमता वाले एंटीबायोटिक इंफेक्शन का इलाज करने में फेल हो जाती है, जिससे गंभीर बीमारियां और एंटीबायोटिक प्रतिरोध (antibiotic resistance) हो सकता है. एक बार एक्सपायरी डेट बीत जाने के बाद, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दवा सुरक्षित और प्रभावी होगी. अगर आपकी दवा की एक्सपायरी डेट आ गई है, तो उसका इस्तेमाल न करें.

ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के अनुसार, बहुत से लोग अपनी दवा की अलमारियों को ठीक से साफ करना नहीं जानते. पुरानी दवाओं, खासकर ओपिओइड दवाओं का सुरक्षित निपटान न करने से अक्सर खतरनाक दवाएं गलत हाथों में पड़ जाती हैं और अगर गलती से ले ली जाएं तो बच्चों और पालतू जानवरों को गंभीर नुकसान हो सकता है.

एक्सपायर्ड दवा खाने के बाद क्या होगा?

एक्सपायर हो चुकी दवाओं के सेवन से उनकी प्रभावशीलता कम हो सकती है या हानिकारक दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं. इसी के साथ इसका सेवन करने से लंबी बीमारी हो सकती है या जटिलताएं पैदा हो सकती हैं.

 

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version