केनिंग्टन ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार वापसी के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम के प्रदर्शन के पीछे की असली वजह बताई है। दोनों का मानना है कि तेज गेंदबाजों के बीच आपसी भरोसा, जिम्मेदारी की भावना और एकजुटता ने टीम को मुश्किल समय से उबारने में अहम भूमिका निभाई। मैच के पहले सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट (43 रन) और जैक क्रॉली (64 रन) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लेकिन इसके बाद सिराज और प्रसिद्ध ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को तीसरे सत्र में 247 रन पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 23 रनों की बढ़त तक सीमित कर दिया।
किसे कहते हैं मॉनसून एंग्जाइटी, इस समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
प्रसिद्ध कृष्णा का खुलासा
प्रसिद्ध कृष्णा ने बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में बताया कि ब्रेक के दौरान हम तीनों ने आपस में बात की। हमने कहा कि जो हुआ सो हुआ, अब हमें पता है कि आगे क्या करना है। हम हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे को याद दिलाते हैं कि प्लान के मुताबिक गेंदबाजी करनी है। यही हमारी ताकत है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक-दूसरे को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं, और यह हमारी गेंदबाजी यूनिट की ताकत है। मोहम्मद सिराज ने 16.2 ओवर में 4 विकेट लेकर 86 रन दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 16 ओवर में 4 विकेट लेकर केवल 62 रन दिए।
51 वर्षीय एक्टर का होटल के कमरे में मिला शव, कर रहे थे फिल्म की शूटिंग
गेंदबाजी यूनिट इस समय बेहतरीन
टी-ब्रेक के समय इंग्लैंड 215/7 पर था और क्रिस वोक्स की चोट के चलते बल्लेबाजी नहीं कर सके। दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारत दूसरी पारी में 75/2 पर था और टीम ने 52 रनों की बढ़त बना ली थी। केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध ने टीम की गेंदबाजी यूनिट की एकता को भी सराहा। उन्होंने कहा कि हम पिछले 5 सालों से साथ खेल रहे हैं, IPL में भी साथ रहे हैं। आकाशदीप के साथ भी समय बिताया है। हमारी गेंदबाजी यूनिट इस समय बेहतरीन दिख रही है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह भी इस यूनिट का अहम हिस्सा हैं। जब आप मैदान के बाहर एक-दूसरे के साथ सहज होते हैं, तो मैदान पर भी आप में भरोसा बना रहता है और यही टीम को बेहतर बनाता है।