कोंडागाँव-(गंगा प्रकश)नाबालिग पीड़िता को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार।
नाबालिक पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर किया बलात्कार पीड़िता हुयी 08 माह की गर्भवती
महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराध में कोण्डागांव पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार त्वरित व कड़ी कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़िता का दिनांक 02.10.2025 को पेट दर्द होने से ईलाज हेतु अस्पताल लाये जहाँ डॉक्टर द्वारा चेक करने पर नाबालिक पीड़िता 08 माह का गर्भवती होना बताये। पीड़िता से पूछताछ पर बतायी कि 02 दिसम्बर 2024 को सोनाबेड़ा का देवनाथ नेताम कुछ काम है, कहकर पीड़िता को मक्का बाडी के आम झाड़ के नीचे बुलाया और नाबालिक जानते हुए पीडिता के साथ छेडछाड करने लगा मना करने पर धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बतायेगी तो जाने से मार दूंगा कहकर धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया। पीड़िता डर के कारण किसी को नही बतायी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 125/2025 धारा 64 (2) (i) (M), 65 (1), 351(3), बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल, के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिंन्दे के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपी देवनाथ नेताम पिता श्री सिंघराम नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी सोनाबेड़ा प्लाटपारा थाना फरसगांव को पता तलाश बाद थाना लाकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को पीड़िता के साथ जुर्म कारित करना स्वीकार करने एवं अन्य साक्ष्य सबूत के आधार पर दिनांक 02.10.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश की जाती है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि. पिताम्बर आरक्षक फरसुराम मरकाम, शंकर मरकाम, रतिराम मण्डावी, महिला आरक्षक लक्ष्मी मरकाम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
There is no ads to display, Please add some




