गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राशन की दुकान पर उस समय बड़ा हंगामा हो गया, जब घंटों से इंतजार कर रहे लोगों ने अपना धैर्य खो दिया और बंद गेट तोड़ दिया. दरअसल, बीते तीन महीने से लोगों को राशन में अन्न का एक दाना तक नहीं मिला था. ऐसे में जब तीन महीने का राशन बंटने की सूचना मिली, तो लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
फार्च्यूनर में मिलीं एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश, सभी के सिर पर गोली के निशान
राशन के लिए हुई इस अफरा-तफरी में कई महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जमीन पर गिर गए. कुछ को मामूली चोटें भी आईं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कुप्रबंधन कई दिनों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि सर्वर फेलियर, फिंगरप्रिंट मिसमैच और ओटीपी मुद्दों जैसी तकनीकी गड़बड़ियों ने प्रक्रिया को गंभीर रूप से धीमा कर दिया है.
हालात, जब बेकाबू होने लगे, तब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाया गया, लेकिन कई अन्य दुकानों पर भी इसी तरह की अव्यवस्था देखने को मिली. प्रशासन से जब इस मामले में सवाल किया गया, तो उनका कहना है कि वह मामले की जांच करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
There is no ads to display, Please add some
