केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
छुरा (गंगा प्रकाश)। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी के प्रयासों से गरियाबंद–छुरा–कोमाखान सड़क उन्नयन परियोजना को शीघ्र स्वीकृति मिलने की उम्मीद जग गई है। सांसद चौधरी ने संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात कर धमतरी एवं गरियाबंद जिले की दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान सांसद चौधरी ने क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कहा कि गरियाबंद और धमतरी जिले के जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क कनेक्टिविटी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कोमाखान से छुरा होते हुए गरियाबंद तक 74 किलोमीटर लंबी सड़क के उन्नयन की आवश्यकता को प्राथमिकता से उठाया।
74 किलोमीटर सड़क उन्नयन से मिलेगा विकास को नया आयाम
कोमाखान–गरियाबंद मार्ग के उन्नयन से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस सड़क के बेहतर होने से:
* विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा संस्थानों तक सुगम पहुंच मिलेगी
* मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी
* ग्रामीण उत्पादों की बाजार तक आसान पहुंच बनेगी
* जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास को गति मिलेगी
सांसद चौधरी ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से उपेक्षित रहा है, जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क जर्जर होने से बारिश के मौसम में आवागमन लगभग ठप हो जाता है।
*कुरूद बायपास परियोजना पर भी हुई चर्चा*
बैठक में धमतरी जिले की एक और महत्वपूर्ण परियोजना कुरूद बायपास (6 किमी, लागत ₹104.35 करोड़) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। यह बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 को रायपुर–विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, जिससे यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
*केंद्रीय मंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश*
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दोनों परियोजनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़ी इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी।
*क्षेत्र में खुशी की लहर*
सांसद के इस प्रयास से गरियाबंद, छुरा, कोमाखान सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने सांसद रूप कुमारी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया है।
*जनसरोकार से जुड़ा नेतृत्व*
यह पहल यह भी दर्शाती है कि सांसद चौधरी क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को लेकर गंभीर हैं और केंद्र सरकार के माध्यम से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
