10 दिनों में कुल 1 क्विंटल 27 किलो गांजा बरामद, 22 आरोपियों पर शिकंजा
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर चल रहे रेंज स्तरीय ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत गरियाबंद पुलिस लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है। बीते दस दिनों के भीतर अब तक कुल छह बड़ी कार्रवाइयों में 1 क्विंटल 27 किलो से अधिक अवैध गांजा जब्त किया जा चुका है तथा 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में सोमवार को राजिम थाना पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 34 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, दो मोटरसाइकिल और पाँच मोबाइल फोन सहित कुल 18 लाख 90 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। साथ ही पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर एंड टू एंड कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी
थाना प्रभारी राजिम को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से छुरा–फिंगेश्वर मार्ग होते हुए दो मोटरसाइकिलों में भारी मात्रा में गांजा राजिम की ओर लाया जा रहा है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में राजिम थाना टीम और साइबर यूनिट सक्रिय हुई और बेलटुकरी रोड, जोरा तालाब के पास नाकाबंदी की गई।
यहाँ संदिग्ध दो पल्सर मोटरसाइकिलों को रोककर तलाशी ली गई। पहली बाइक (क्रमांक OD-26C-7509) पर बैठे दो युवकों—भूपेंद्र रात्रे और आशीष राजावत—के बैग से गांजा बरामद हुआ। दूसरी बिना नंबर की बाइक पर कुशल यादव और उसके पीछे बैठे छबीलाल सतनामी के पास से भी अवैध माल मिला।
दो बाइक, पाँच आरोपी और 30 किलो से अधिक गांजा बरामद
गवाहों के सामने तलाशी के दौरान दोनों मोटरसाइकिलों से कुल 30 किलो 200 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलें (कीमत 1 लाख 70 हजार), पाँच मोबाइल फोन सहित कुल 16 लाख 90 हजार का माल जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
उड़ीसा से गांजा खरीदा था, रायपुर ले जाया जा रहा था
पूछताछ में आरोपी आशीष राजावत ने बताया कि उसने उड़ीसा के खरियार रोड निवासी प्रेम सतनामी उर्फ बेब्बे से गांजा खरीदा था। तीनों उड़ीसा निवासी आरोपी—भूपेंद्र, कुशल और छबीलाल—उसे दो मोटरसाइकिलों में रायपुर छोड़ने जा रहे थे।
एंड टू एंड कार्रवाई—मुख्य सप्लायर भी गिरफ़्तार
मामले में आगे बढ़ते हुए थाना राजिम की विशेष टीम तुरंत उड़ीसा के खरियार रोड पहुँची और मुख्य सप्लायर प्रेम सोनवानी उर्फ बेब्बे को 4 किलो गांजा (कीमत लगभग 2 लाख) के साथ गिरफ्तार किया।
इस प्रकार कुल 34 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा और अन्य सामग्री जब्त करते हुए पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी—
1. भूपेंद्र रात्रे (19), निवासी खरियार रोड, उड़ीसा
2. आशीष राजावत (26), निवासी जिला भिंड, मध्यप्रदेश
3. कुशल यादव (19), निवासी खरियार रोड, उड़ीसा
4. छबीलाल सतनामी (31), निवासी खरियार रोड, उड़ीसा
5. प्रेम सोनवानी उर्फ बेब्बे (23), निवासी खोपेतरा, उड़ीसा
जप्त सामग्री—
34 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा — कीमत 17.20 लाख रुपए, 2 मोटरसाइकिल — 1.70 लाख रुपए,5 मोबाइल फोन,कुल जप्ती : 18 लाख 90 हजार रुपए ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
