Gold And Silver Broke All Records : नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। आज यानी 23 जनवरी को सोना ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमत में एक ही दिन में ₹4,300 की तेजी दर्ज की गई और यह बढ़कर ₹1,55,428 प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले सोना ₹1,51,128 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

वहीं चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 1 किलो चांदी ₹19,249 महंगी होकर ₹3,18,960 प्रति किलो पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी का भाव ₹2,99,711 प्रति किलो था।

23 दिन में बंपर तेजी
साल 2026 की शुरुआत से ही कीमती धातुओं में तेज़ी बनी हुई है। सिर्फ 23 दिनों में

-
सोना ₹22,233 महंगा हो चुका है
-
चांदी की कीमत में ₹88,540 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है
निवेशकों का रुझान बढ़ा
लगातार बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों का रुझान एक बार फिर सोने-चांदी की ओर बढ़ रहा है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश की मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के संकेतों का असर घरेलू कीमतों पर साफ दिख रहा है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने और चांदी के दामों ने जहां निवेशकों को चौंकाया है, वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए गहने खरीदना और महंगा हो गया है।
There is no ads to display, Please add some


