Govinda Sunita Controversy : नई दिल्ली। बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 38 साल पुरानी शादी एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे समय से दोनों के बीच मतभेद, अनबन और तलाक की अफवाहें सामने आती रही हैं। अब खुद सुनीता ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर वे गोविंदा से क्यों नाराज हैं और उनके बीच तनाव की असली वजह क्या है।
सुनीता आहूजा ने क्यों जताया गुस्सा?
सुनीता ने इंटरव्यू में खुलकर कहा कि उन्हें गोविंदा से सबसे ज्यादा नाराजगी उनकी काम न करने की आदत को लेकर है।
उन्होंने कहा—
“मुझे गोविंदा से इस बात का गुस्सा है कि इतना अच्छा हीरो होने के बाद भी वो काम नहीं करते।
अगर काम करें तो कहां से कहां चले जाएं, लेकिन वो अपनी कीमत को समझते ही नहीं।”
सुनीता ने आगे कहा कि:
-
धर्मेंद्र 88 की उम्र तक काम करते रहे,
-
अमिताभ बच्चन आज भी सक्रिय हैं,
-
लेकिन गोविंदा काम चुनने को लेकर बहुत जिद्दी हैं।
“बड़े पर्दे का हीरो हूं… छोटे पर क्यों जाऊं”— गोविंदा की सोच
सुनीता ने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान गोविंदा को कई बड़े OTT प्रोजेक्ट मिले थे जिनमें अच्छी कमाई और दमदार भूमिकाएं थीं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया—
“गोविंदा के दिमाग में यह मिथक है कि वह ‘बड़े पर्दे के हीरो’ हैं और OTT पर काम नहीं करेंगे।
आजकल OTT का जमाना है, सब कर रहे हैं, लेकिन वो मानते ही नहीं हैं।”
सुनीता ने कहा कि वह हमेशा चाहती हैं कि गोविंदा अच्छा और सम्मानजनक काम करें, लेकिन इसी बात को लेकर अक्सर बहस हो जाती है।
“मैं पत्नी हूं, कभी गलत सलाह नहीं दूंगी”
सुनीता ने यह भी कहा कि वे गोविंदा की छवि का बहुत ख्याल रखती हैं।
“मैं उनकी पत्नी हूं, कभी भी ऐसा काम करने के लिए नहीं कहूंगी जिससे उनका नाम खराब हो।
लेकिन मैं चाहती हूं कि वो अपनी कीमत पहचानें।”
उनके अनुसार, वही समझाइश गोविंदा को अच्छी नहीं लगती और यही तनाव की असली वजह है।
गोविंदा जल्द करेंगे कमबैक — आने वाली फिल्में
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद गोविंदा ने इसी साल अपनी नई फिल्म ‘दुनियादारी’ का ऐलान किया है।
इसके अलावा चर्चा है कि:
-
वे सलमान खान की फिल्म ‘Battle of Galwan’ में भी खास भूमिका निभा सकते हैं।
अगर यह होता है तो गोविंदा फिर से बड़े पर्दे पर अपना धमाकेदार रिटर्न कर सकते हैं।



