IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जो रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से गेंदबाजी में नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने हैरी ब्रूक को चलता किया जबकि रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को अपना शिकार बनाया। पहला दिन कुल मिलाकर अंग्रेज बल्लेबाजों के नाम रहा। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को तेजी से रन बटोरने नहीं दिया।
जडेजा को याद आई KL की पुरानी गलती
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब तक बल्ले से काफी प्रभावित किया है लेकिन फील्डिंग ने बेहद निराश किया है। पहले टेस्ट में हार की बड़ी वजहों में से एक खराब फील्डिंग रही। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को भले ही जीत मिली लेकिन 2 कैच भारतीय फील्डर ने छोड़े। इसमें से एक कैच केएल राहुल के हाथ से छिटका था। जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने ब्रायडन कार्से का आसान सा कैच छोड़ दिया था। केएल की इस गलती को जडेजा अब तक नहीं भूले हैं और लॉर्ड्स में जब एक बार फिर से केएल राहुल फील्डिंग में थोड़ा ढीले नजर आए तो जड्डू ने साथी खिलाड़ी को टोकने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।
केएल को फिर से पड़ा सुनना
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरन जब जडेजा को लगा कि केएल राहुल फील्डिंग के लिए शायद एक बार फिर पूरी तरह तैयार नहीं हैं, तो उन्होंने फौरन टोकते हुए कहा- केएल, देख ले नहीं तो फिर बोलेगा ध्यान नहीं था। इस दौरान जडेजा की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। बता दें, केएल इंग्लैंड दौरे पर बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। केएल इंग्लैंड दौरे पर अब तक 2 मैचों में एक शतक की बदौलत 236 रन बना चुके हैं। लॉर्ड्स में वह अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। साथ ही फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेंगे।
There is no ads to display, Please add some


