illegal hotel operations बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2025: सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई रोड स्थित एक आवासीय मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहे ओयो होटल को नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सील कर दिया। इस कार्रवाई के पीछे मकान का व्यावसायिक उपयोग और स्थानीय लोगों की शिकायतें प्रमुख कारण रहीं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि होटल की आड़ में वहां संदिग्ध गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं।
Mandirhasoud murder: मंदिरहसौद में हत्याकांड, फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस होटल का संचालन गायत्री केडिया नामक महिला द्वारा किया जा रहा था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यहां रोजाना अजनबी लोग आ जा रहे थे और देर रात तक गतिविधियाँ चलती थीं। इससे क्षेत्र में असुरक्षा और सामाजिक माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।
mermaid baby: मरमेड सिंड्रोम ने छीना नवजात का जीवन, छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा मामला
स्थानीय लोगों ने कई बार व्यक्तिगत रूप से होटल बंद कराने की कोशिश की, लेकिन संचालन कर रही महिला ने कोई ध्यान नहीं दिया। अंततः तंग आकर नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को शिकायत सौंपी।