पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के असम दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन मोदी करीब 19000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी दरांग जिले के मंगलदोई और गोलाघाट जिले में स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी का दौरा करेंगे।
पीएम नुमालीगढ़ में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाले बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 7000 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत वाले पेट्रो फ्लूइडाइज़्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला भी रखेंगे। वे दोनों जगहों पर जनसभा करेंगे।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि नुमालीगढ़ में नीम के पौधों की कॉरिडोर तैयार की गई है। मोदी 2.6 किलोमीटर लंबे इस नीम कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे। सरमा ने इसकी वीडियो क्लिप शेयर की।
पीएम मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। वे यहां खानापारा इलाके में स्थित पशु चिकित्सा मैदान में महान गायक भूपेन हजारिका की विशेष श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
There is no ads to display, Please add some


