भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मुकाबला जहां इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने जीतने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में कुल 1000 से ज्यादा रन बने। इस मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर ने मिलकर 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के साथ एक नया कीर्तिमान भी रचने का काम किया।
बाबा सिद्दीकी के मोबाइल नंबर से फ्रॉड की थी साजिश, दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार
पंत और स्मिथ के नाम जुड़ा ये खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत और इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर जेमी स्मिथ दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में कुल 362 रन बना दिए, जो अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक मुकाबले में दोनों टीमों के विकेटकीपर के स्कोर मिलाकर सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2001 में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के नाम था, जिसमें दोनों टीमों के विकेटकीपर ने मिलकर कुल 341 रन बनाए थे। एजबेस्टन टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से जहां कुल 90 रन देखने को मिले तो वहीं जेमी स्मिथ के बल्ले से कुल 272 रन देखने को मिले।
Gayatri Mantra : हर देवी-देवता के लिए है अलग गायत्री मंत्र, यहां जानिए कौन सा मंत्र किसके लिए?
एक टेस्ट मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर के मिलकर बनाए गए सर्वाधिक रन
- भारत बनाम इंग्लैंड – 362 रन (एजबेस्टन, साल 2025)
- जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका – 341 रन (हरारे, साल 2001)
- इंग्लैंड बनाम भारत – 336 रन (लीड्स, साल 2025)
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 321 रन (कराची, साल 2023)
अब तक ऐसा रहा सीरीज में दोनों का प्रदर्शन
इस टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के विकेटकीपर का प्रदर्शन देखा जाए तो ऋषभ पंत ने जहां 2 मैचों की चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 85.50 के औसत से 342 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। वहीं जेमी स्मिथ को लेकर बात की जाए तो वह 178 के औसत से 356 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, इसमें एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।