रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले India-New Zealand T20 मुकाबले को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। इसी क्रम में आज सुबह 10 बजे से स्टूडेंट टिकट काउंटर खोला जाएगा। छात्र स्टूडेंट इंडोर स्टेडियम पहुंचकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
संघ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है। एक आईडी पर केवल एक छात्र को ही टिकट दिया जाएगा।
वहीं, अन्य कैटेगरी के टिकटों के लिए गुरुवार शाम 7 बजे से टिकट विंडो खोली गई थी। हालांकि सुबह 8:30 बजे तक 2500, 3000 और 3500 रुपये वाली टिकटें उपलब्ध रहीं, जबकि 2000 रुपये वाली टिकटें विंडो खुलने के महज छह मिनट के भीतर सोल्ड आउट हो गईं।
संघ ने स्पष्ट किया है कि इस बार केवल एक ही फेज में टिकट जारी की गई है, इसके बाद कोई अन्य टिकट विंडो नहीं खोली जाएगी।
फर्स्ट इनिंग के बाद एंट्री नहीं
आयोजक संघ ने आधिकारिक रूप से यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार फर्स्ट इनिंग के बाद स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि दर्शकों की एंट्री दोपहर 4 बजे से शुरू कर दी जाएगी।
इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि सीट अलॉटमेंट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।
फिजिकल टिकट अनिवार्य
संघ ने दर्शकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फिजिकल टिकट के बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा 18 जनवरी (रविवार) और मैच डे यानी 23 जनवरी को टिकट रिडीम नहीं किए जा सकेंगे।
There is no ads to display, Please add some


