नई दिल्ली में शुक्रवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, इस कार्यक्रम में कथित तौर पर महिला पत्रकारों को शामिल होने से रोका गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आलोचना और चर्चा तेज हो गई।
इस मामले पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि दिल्ली में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह अफगानिस्तान के दूतावास द्वारा आयोजित किया गया था और भारत सरकार इससे संबद्ध नहीं थी।
MEA की यह सफाई ऐसे समय में आई है, जब महिला पत्रकारों की एंट्री रोकने के मामले ने मीडिया और आम जनता में सवाल खड़े कर दिए थे। मंत्रालय ने यह भी जोड़ दिया कि भारत प्रेस स्वतंत्रता का सम्मान करता है और किसी भी विदेशी कार्यक्रम में उसका हस्तक्षेप नहीं होता।
इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अफगानिस्तान के दूतावास द्वारा भविष्य में ऐसे आयोजनों में पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।