टोक्यो में चल रहे जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में भारत के लिए पहले दिन की शुरुआत शानदार रही। देश की शीर्ष मेन्स डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज की और प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरी ओर, मेंस सिंगल्स में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने भी अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह पक्की की।
राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी: घर में मिली बुजुर्ग दंपति की रक्तरंजित लाश, जांच में जुटी पुलिस
डबल्स में सात्विक-चिराग की तूफानी जीत
वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कोरिया के कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू की जोड़ी को केवल 42 मिनट में 21-18, 21-10 से मात दी। हालांकि, पहले गेम में भारतीय जोड़ी को कोरियाई शटलर्स ने शुरुआती दौर में उन्हें कड़ी टक्कर दी। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, सात्विक और चिराग ने अपनी लय हासिल की और शानदार नियंत्रण के साथ पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और कोरियाई खिलाड़ियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। 21-10 से दूसरा गेम जीतते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में अपने सफर की मजबूत नींव रखी।
छत्तीसगढ़: नशे में धुत प्रधान अध्यापक को सांसद ने पकड़ा रंगेहाथ, मौके पर ही किया सस्पेंड
लक्ष्य सेन का जीत से आगाज
वहीं, मेंस सिंगल्स में भारत के उभरते सितारे लक्ष्य सेन ने चीन के वांग झेंग जिंग को 21-11, 21-18 से हराकर सभी को प्रभावित किया। अब लक्ष्य सेन का सामना जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कोडाई नाराओका से होगा, जो घरेलू दर्शकों के बीच चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस जीत के साथ ही भारत को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। सात्विक-चिराग की जोड़ी पहले ही वर्ल्ड बैडमिंटन में भारत का नाम ऊंचा कर चुकी है और लक्ष्य सेन जैसे युवा खिलाड़ी की वापसी भारत की सिंगल्स चुनौती को मजबूती देती है। अब सभी की नजरें अगले दौर पर टिकी हैं।