Industrial Accident , धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में बंद कोयला खदानों से हो रहे जहरीली गैस के रिसाव का खतरा लगातार गहराता जा रहा है। केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अग्नि एवं भू-धंसान प्रभावित इलाकों में कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी घातक गैस का रिसाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में एक और व्यक्ति की जान चली गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान नया धौड़ा निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह रोजमर्रा के काम से इलाके में गए थे, इसी दौरान वह जहरीली गैस की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि मौत का कारण जहरीली गैस का असर है, हालांकि वास्तविक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
गौरतलब है कि केंदुआडीह और आसपास के क्षेत्रों में बंद पड़ी कोयला खदानों के कारण जमीन के नीचे लगातार आग सुलग रही है। इसी के चलते कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य जहरीली गैसें जमीन के दरारों और खदानों के मुहानों से बाहर निकल रही हैं। बीते एक महीने में इस तरह की यह तीसरी मौत बताई जा रही है, जिससे प्रशासन और खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई इलाकों में जमीन धंसने का खतरा बना हुआ है, वहीं गैस रिसाव के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब गैस की तीखी गंध से सांस लेना तक दूभर हो जाता है।
There is no ads to display, Please add some


