ISIS terrorist arrested, अहमदाबाद, 9 नवंबर 2025| गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी देश में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। एटीएस की इस कार्रवाई से एक बड़ा आतंकी प्लान नाकाम हो गया है।

अमित शाह का बिहार में जोरदार हमला: कहा – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं

गांधीनगर के अडालज से हुई गिरफ्तारी

गुजरात ATS ने गांधीनगर के अडालज क्षेत्र में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों का संबंध आईएसआईएस के मॉड्यूल से है और वे देश के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

T20I records : T20I क्रिकेट, अभिषेक शर्मा सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

खुफिया एजेंसियों को थी साजिश की भनक

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को आतंकी साजिश की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर गुजरात ATS ने विशेष ऑपरेशन शुरू किया। संदिग्धों के ठिकानों से लैपटॉप, मोबाइल, संदिग्ध दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

पूछताछ में मिल सकते हैं बड़े सुराग

ATS अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में आतंकी नेटवर्क फैलाने की कोशिश में थे। उनसे यह भी जानकारी ली जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन लोग हैं तथा क्या उन्हें विदेश से फंडिंग मिल रही थी।

देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता

इस गिरफ्तारी के बाद गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। केंद्र सरकार ने भी एटीएस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे ताकि किसी भी आतंकी संगठन की गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।

आईएसआईएस मॉड्यूल पर बड़ा प्रहार

गुजरात ATS की इस सफलता को देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से आईएसआईएस के ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिशों की खबरें मिल रही थीं। इस गिरफ्तारी से आईएसआईएस मॉड्यूल पर बड़ा झटका लगा है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version