Jindal University Raigarh , रायगढ़। जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिंदल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बी-टेक सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव मिलने के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
सिरफिरे ने पहले बुजुर्ग को फावड़े से मारकर की हत्या, फिर कुएं में कूद कर की खुदकुशी, इलाके में दहशत
मृतका की पहचान प्रिंसी कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जिंदल यूनिवर्सिटी में बी-टेक सेकेंड ईयर की छात्रा थी और यूनिवर्सिटी परिसर स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर की रात प्रिंसी अपने हॉस्टल के कमरे में अकेली थी। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली और किसी की कॉल का जवाब नहीं दिया, तो साथी छात्राओं को शक हुआ।
हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दिए जाने के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया, जहां प्रिंसी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना तुरंत पूंजीपथरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। नोट में प्रिंसी ने अपने माता-पिता से भावुक शब्दों में माफी मांगी है। उसने लिखा है कि वह अपने मम्मी-पापा की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और पढ़ाई के दौरान उनसे बहुत ज्यादा पैसे खर्च करा दिए। सुसाइड नोट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा मानसिक दबाव और भावनात्मक तनाव से गुजर रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्रा किसी शैक्षणिक दबाव, पारिवारिक चिंता या अन्य कारणों से परेशान तो नहीं थी।
There is no ads to display, Please add some


