नई दिल्ली। देश की मशहूर पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके बड़े बेटे हरप्रीत चौरसिया की पत्नी दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला।
पति ने देखा मृत शरीर, अस्पताल में घोषित हुई मृत
सबसे पहले दीप्ति का शव उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा। वे तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सरकार की बड़ी कार्रवाई, 28 साल बाद राबड़ी आवास खाली करेगा लालू परिवार, आदेश जारी
डायरी में लिखा—प्यार और भरोसा नहीं तो जीने की वजह क्या
जांच के दौरान पुलिस को दीप्ति की एक निजी डायरी मिली है। उसमें उन्होंने अपने पति के साथ चल रहे विवाद और मानसिक तनाव का जिक्र किया है।
डायरी में लिखा है—
“अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है। अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद।”
अलग-अलग घरों में रहते थे पति-पत्नी
पुलिस के अनुसार, दीप्ति और हरप्रीत पिछले कुछ समय से अलग-अलग घरों में रह रहे थे। दोनों के रिश्ते में काफी समय से तनाव चल रहा था।
2010 में हुई थी शादी, 14 साल का बेटा
दीप्ति और हरप्रीत की शादी 2010 में हुई थी। दोनों का 14 साल का बेटा है।
सूत्रों के अनुसार हरप्रीत की दो शादियां हैं। उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं और उनके साथ भी हरप्रीत की एक बेटी है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मृत्यु के कारण, वैवाहिक विवाद, और डायरी में लिखे गए तथ्यों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की परिस्थितियों पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।



