सूरजपुर।’ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। भैयाथान थाना क्षेत्र के बसकर गांव में अंधविश्वास के चलते दंपति की मौत हो गई। घर में सो रहे दंपति को सांप ने डस लिया, लेकिन समय पर इलाज की बजाय परिजन झाड़फूंक कराते रहे। नतीजतन दोनों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रात में सोते समय सांप ने पति-पत्नी को डस लिया। घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय ओझा-गुनिया के पास झाड़फूंक कराने लगे। काफी देर तक उपचार नहीं मिलने से दंपति ने दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़: पेड़ पर लटका मिला युवक-युवती का शव, पुलिस ने प्रेम प्रसंग से जोड़ा मामला
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मेडिकल इलाज मिलता तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।
प्रशासन ने किया जागरूकता का आह्वान
प्रशासन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अपील की है कि सांप के काटने जैसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में चिकित्सा कराएं और अंधविश्वास में न पड़ें।
There is no ads to display, Please add some


