Labour inspector suspended बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। दीपावली त्यौहार के दौरान व्यापारियों से पैसा वसूलने के आरोप में श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। जांच समिति की रिपोर्ट में उनके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।
Gambling: राजस्व विभाग में पटवारियों की गिरफ्तारी से मची हलचल
मामला उस समय सामने आया जब व्यापारियों ने शिकायत की कि महिला उत्पीड़न जांच समिति बनाने के नाम पर श्रम विभाग के अधिकारी दुकानों में जाकर जबरन वसूली कर रहे थे। इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने शिकायत की जांच के लिए विशेष समिति गठित की थी।
जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक ने कई व्यापारियों से “दिवाली खर्चे” के नाम पर पैसा मांगा और अभद्र व्यवहार किया। दुकानदारों के साथ हुए विवाद की पुष्टि भी रिपोर्ट में हुई है।
Health Education: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम, 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए फंड आवंटित
कलेक्टर दीपक सोनी ने इस रिपोर्ट के आधार पर श्रम विभाग के सचिव को पत्र भेजकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। प्रशासन ने इसे सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय व्यापार मंडल ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि “ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है ताकि व्यापारी वर्ग को अनावश्यक दबाव से मुक्ति मिले।”
There is no ads to display, Please add some




