कोरबा। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उतरदा गांव में आज एक दुखद घटना घटित हुई। खेत में काम कर रहे एक दंपती पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में 24 वर्षीय प्रवीण कुमार मरावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 22 वर्षीय पत्नी कीर्ति मरावी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्पाइसजेट Q400 विमान में उड़ान के बाद पहिया गिरा, मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग, कोई घायल नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने फौरन कीर्ति को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बारिश का मौसम होने के कारण दंपती अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने प्रवीण कुमार मरावी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा देने की घोषणा की है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि मानसून के दौरान खुले में काम करने वाले लोगों के लिए आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
There is no ads to display, Please add some


