रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। दो नकाबपोश लुटेरों ने दुकान के अंदर घुसकर व्यापारी को पिस्टल दिखाई और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक लुटेरा व्यापारी पर पिस्टल ताने हुए है, जबकि दूसरा बैग में ज्वेलरी भर रहा है। उसी दौरान दुकान के सोफे पर एक बच्ची भी लेटी हुई थी, जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, वारदात दुर्गा ज्वेलरी शॉप में गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुई। दोनों नकाबपोश युवक दुकान में घुसे और व्यापारी पर बंदूक तानकर उसे डराया। इसी बीच एक आरोपी ने काउंटर में रखे आभूषण बैग में भर लिए और दोनों दुकान से भागने लगे।
जैसे ही आरोपी बाहर निकले, व्यापारी ने शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने लुटेरों का पीछा किया। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा पिस्टल लेकर भागने में सफल रहा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई। देर रात दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में आ गया। भीड़ द्वारा पकड़े गए आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण भी घटनास्थल पहुंचे। आज एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का विस्तृत खुलासा कर सकते हैं।गौरतलब है कि जिस ज्वेलरी शॉप में वारदात हुई, उसके ठीक सामने पुराना एसपी ऑफिस स्थित है और पास ही एसडीओपी कार्यालय, साइबर सेल, नक्सल सेल और लगभग 50 मीटर दूरी पर अजाक थाना भी मौजूद है।



