रायपुर |’ साल के अंतिम दिन रायपुर जिला पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने देर रात तबादलों के आदेश जारी करते हुए पुलिस महकमे में व्यापक बदलाव किया है। इस आदेश के तहत 4 इंस्पेक्टर समेत कुल 55 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह तबादले मैदानी इलाकों में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर किए गए हैं। प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
तबादले की सूची जारी होते ही पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है। कई अधिकारियों को थानों और अन्य शाखाओं से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। माना जा रहा है कि नए साल से पहले किए गए इस फेरबदल का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है।
फिलहाल सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।



There is no ads to display, Please add some


