इम्फाल/गुवाहाटी: मणिपुर में मई 2023 की जातीय हिंसा के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई कुकी समुदाय की एक युवती ने 32 महीनों की जिंदगी की जंग हार गई। परिवार और समुदाय के अनुसार, उस भयावह घटना के बाद युवती कभी मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह उबर नहीं पाई।
परिवार ने बताया कि दुष्कर्म और किडनैपिंग के दौरान उसे गंभीर चोटें लगी थीं, और इसके बाद लगातार मानसिक तनाव और पीड़ा में जीवन यापन करना पड़ा। इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
IndiGo DGCA Action : दिसंबर में हजारों उड़ानों की देरी पर DGCA की जांच रिपोर्ट, IndiGo दोषी करार
कुकी समुदाय के संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने जानकारी दी कि युवती को बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी ले जाया गया था, लेकिन 10 जनवरी 2026 को उसने अंतिम सांस ली।
आईटीएलएफ और समुदाय ने इस घटना पर गहरी चिंता और शोक व्यक्त किया और सरकार से सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है। विशेषज्ञों का कहना है कि जातीय हिंसा में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों का शिकार बनना मानसिक स्वास्थ्य और जीवन पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, जैसा इस दुखद मामले में देखा गया।
मणिपुर में हिंसा और इसके पीड़ितों के सुरक्षा उपायों को लेकर अब नई बहस शुरू हो गई है, और कई मानवाधिकार संगठन सरकार से सख्त कार्रवाई और पीड़ितों की सुरक्षा की अपील कर रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some



