Naxalite threat जशपुर। जिले के सुलेसा गांव में पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर नक्सली संगठन PLFI द्वारा धमकी भरा पर्चा चिपकाए जाने का मामला सामने आया है। पर्चे में उपसरपंच को चेतावनी दी गई है कि यदि वे नक्सली संगठन के खिलाफ राजनीति करेंगे तो उन्हें जान-माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पर्चे में लिखा है कि उपसरपंच संगठन के काम में बाधा डाल रहे हैं और यदि भविष्य में ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में SP शशिमोहन सिंह ने बताया कि पर्चे की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सली पर्चा जब्त कर लिया। जशपुर जिला साल 2018 से नक्सलमुक्त घोषित है और यहां नक्सली गतिविधियां नहीं हैं।
पुलिस मामले की सावधानीपूर्वक जांच कर रही है। जांच के दायरे में नक्सली संगठन के संदर्भ के साथ-साथ रंजिश और स्थानीय विवाद के पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कदम उठाया जाएगा और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



