बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम देते हुए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर की है। मृतक की पहचान सुरेश कोरसा (27 वर्ष), पिता लछु कोरसा, निवासी ग्राम मनकेली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, घटनास्थल से नक्सलियों द्वारा कोई पर्चा नहीं छोड़ा गया है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।