नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पुतिन का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गले मिलकर गर्मजोशी का संदेश दिया और एक ही गाड़ी में बैठकर प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचे। पुतिन के साथ 7 मंत्रियों का उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आया है, जो इस दौरे को और भी अहम बनाता है।
आज होंगी दो बड़ी बैठकें, 25 से ज्यादा समझौतों पर मुहर संभव
पुतिन और मोदी के बीच आज दो महत्वपूर्ण बैठकें होंगी, जिनमें से एक बंद कमरे की बैठक होगी। उम्मीद है कि इन मुलाकातों के दौरान भारत-रूस के बीच 25 से अधिक द्विपक्षीय समझौते साइन किए जा सकते हैं। ये समझौते रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, शिक्षा और तकनीक जैसे कई क्षेत्रों को मजबूती देंगे।
CG – तत्काल प्रभाव हटाए गए बीएमओ, एफआईआर के बाद हुई विभागीय कार्यवाही, जाने पूरा मामला..!!
समिट का पूरा कार्यक्रम
-
सुबह 9 बजे — राष्ट्रपति भवन में व्लादिमीर पुतिन का राजकीय स्वागत
-
9:30 बजे — पुतिन राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे
-
11 बजे — हैदराबाद हाउस में भारत-रूस की 23वीं वार्षिक समिट
-
शाम — मोदी और पुतिन इंडिया-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे
-
रात — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुतिन के सम्मान में स्टेट डिनर देंगी
मोदी-पुतिन बैठक के मायने
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब दुनिया भू-राजनीतिक बदलावों से गुजर रही है। भारत और रूस दशकों पुराने रणनीतिक साझेदार हैं और यह समिट दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को नई दिशा दे सकती है।
एयरपोर्ट पर मोदी ने पुतिन का किया स्वागत
दौरे की शुरुआत ही खास रही। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और पुतिन का स्वागत किया। दोनों नेता एक ही कार में बैठकर सीधे प्रधानमंत्री आवास गए, जिससे यह संदेश गया कि भारत-रूस रिश्ते बेहद मजबूत और भरोसे पर आधारित हैं।



