PM Kisan Samman Nidhi जांजगीर-चांपा। बम्हनीहडीह ब्लॉक के कृषि विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नितेश किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में वह पीएम किसान सम्मान निधि की केवाईसी पूरा करने के नाम पर किसानों से 4 हजार रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं।
किसानों का कहना है कि ऑपरेटर की वसूली से वे परेशान हैं। एक शख्स ने इस वसूली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे मामले ने सार्वजनिक ध्यान आकर्षित किया है।
There is no ads to display, Please add some


